जौनपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर ज़िला अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में बाबा साहेब अंबेडकर सम्मान चौपाल की शुरुआत शहर के मोहल्ला रौज़ा अर्ज़न वार्ड नम्बर 17 में बाबा साहब अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण करके की गयी। अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के ज़िलाध्यक्ष आरिफ़ खान ने कहा कि गृहमंत्री की टिप्पणी से दलितों, पिछड़ों एवं अल्पसंख्यकों के प्रति भाजपा की और उसके मातृ संगठनों की सोच एवं विचारधारा को उजागर करती है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब पर गृहमंत्री की आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणी से पूरा देश मर्माहत और शर्मसार है। वार्ड नम्बर 17 मोहल्ला रौज़ा अर्ज़न के कांग्रेस समर्थित सभासद शाहनवाज़ मंज़ूर ने कहा कि भाजपा के नेताओं द्वारा इस मुद्दे पर माफ़ी मांगने के बजाय लोगों को गुमराह करने, वरगलाने और बेशर्मी की हद पार करते हुए विपक्ष पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराके लोकतंत्र का गला घोंटने का कार्य कर रहे हैं जिससे मौलिक अधिकारों का हनन होता है।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News