Jaunpur : ​जुआ खेलते 5 गिरफ्तार, एक हुआ फरार

फड़ से 21 हज़ार रुपये और तीन मोटरसाइकिल बरामद
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय पुलिस टीम ने जुआ खेल रहे 5 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया वहीं मौके से एक फरार हो गया। फड़ से हज़ारों रुपये और मौके से 3 मोटरसाइकिल बरामद हुआ। सभी को थाने लाकर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया। थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि ईदगाह के पीछे गुरुवार की शाम 5 बजे जुआ रहे रवि कुमार निवासी पुरानी चौक थाना शाहगंज, जुग्गू, बृजेश मौर्य निवासीगण पट्टीनरेंद्रपुर थाना सरपतहा, लक्ष्मीशंकर पाण्डेय, गंगेश्वर प्रसाद पाण्डे निवासी बभनौटी मोहल्ला निवासी नगर पंचायत खेतासराय को गिरफ्तार कर किया गया। मौके से वीरेंद्र कुमार पाण्डेय फरार हो गया। गिरफ्तार जुआरियों के फड़ से 52 पत्ते ताश और 21 हज़ार रुपये एवं तलाशी के 72 सौ रुपये बरामद हुए। मौके पर तीन बाइक भी बरामद हुई मोटरसाइकिल का कागजात नहीं प्रस्तुत करने पर 207 एमवी एक्ट में सीज कर दिया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ जुआ एक्ट पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष के अलावा उपनिरीक्षक अनिल कुमार पाठक, हेडकांस्टेबल राजकुमार यादव, कांस्टेबल बृजेश कुमार यादव,शुभम त्यागी, संदीप कुमार सिंह शामिल रहे।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534