Adsense

Jaunpur : सबकुछ ठीक रहा तो क्रिकेटर रिंकू सिंह से होगी सांसद प्रिया सरोज की शादी, पिता तुफानी सरोज ने की पुष्टि

जौनपुर। 25 वर्ष की उम्र में मछलीशहर लोकसभा सीट से सांसद बनने का इतिहास रचने वाली जौनपुर की बेटी प्रिया सरोज की शादी की बात क्रिकेटर रिंकू सिंह से चल रही है। वर्तमान में सगाई की खबर झूठी है। इस तरह की अफवाह न फैलाने की बात सांसद के पिता और केराकत विधानसभा से विधायक और मछलीशहर के पूर्व सांसद तुफानी सरोज ने नया सबेरा डॉट कॉम से बातचीत के दौरान कही है। उन्होंने कहा कि हर पिता को बेटी के शादी की चिंता होती है लेकिन हमें गर्व हैं कि हम वर्तमान में प्रिया के पिता के नाम से विख्यात हो रहे हैं। शुक्रवार को मीडिया की सुर्खियां बनी सगाई की खबर झूठी है। इस तरह के अफवाह पर ध्यान न दें लेकिन एक बात जरूर है कि क्रिकेटर के परिवार से शादी की बात चल रही है। अगर सबकुछ ठीक ठाक रहा तो जल्द ही सांसद बेटी की शादी होगी।

Post a Comment

0 Comments