जौनपुर। लावारिश लाश इंतजामिया कमेटी ने शुक्रवार दोपहर को रामपुर थाने से मिला एक शव दफन करवाया। शव के बारे में पुलिस ने बताया कि उक्त शव थाना क्षेत्र के डीह स्थान के पास मृत हालत में मिला था जिसको 72 घंटे रखने के बाद पोस्टमार्टम होने पर पता चला कि मुस्लिम समुदाय का है तो कमेटी को सौंप दिया गया। शव को बाद नमाज जनाजा पूरे मुस्लिम रीति-रिवाज से हजरत हम्ज़ा चिश्ती स्थित कब्रिस्तान पर दक्षिण तरफ दफनवाया गया। जनाजे की नमाज हाफिज अज़हर रसीदाबाद ने पढ़ाई।
कमेटी के उपाध्यक्ष मास्टर मेराज अहमद ने बताया कि यह कमेटी द्वारा 149वीं मिट्टी दफन करवाई गई है। अध्यक्ष रियाजुल हक की देख-रेख में कमेटी पिछले लॉक डाउन से यह कार्य कर रही है।
उक्त अवसर पर समाजसेवी शकील, फिरदौस बानो, शहजादे, अब्दुल समद, अबुसाद, हाफिज जावेद, डॉ अकील, शाह फहद, हफीज शाह, वारिश अली, अतिक, शहजादे, अकरम मंसूरी, नूरुद्दीन मंसूरी सहित पुलिस प्रशासन की तरफ से गौरव मिश्र एवं कॉन्स्टेबल विनोद यादव मौजूद रहे।
कमेटी के उपाध्यक्ष मास्टर मेराज अहमद ने बताया कि यह कमेटी द्वारा 149वीं मिट्टी दफन करवाई गई है। अध्यक्ष रियाजुल हक की देख-रेख में कमेटी पिछले लॉक डाउन से यह कार्य कर रही है।
उक्त अवसर पर समाजसेवी शकील, फिरदौस बानो, शहजादे, अब्दुल समद, अबुसाद, हाफिज जावेद, डॉ अकील, शाह फहद, हफीज शाह, वारिश अली, अतिक, शहजादे, अकरम मंसूरी, नूरुद्दीन मंसूरी सहित पुलिस प्रशासन की तरफ से गौरव मिश्र एवं कॉन्स्टेबल विनोद यादव मौजूद रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News