Jaunpur : ​गरीबों व मजलूमों की सेवा ही असली सेवा: मौलाना अनवार

अजवद कासमी
जौनपर। जामिया मोमिना लीलबनात स्थित मोहल्ला सिपाह के प्रांगण में जामिया ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन के तत्वावधान में सर्दी का प्रकोप शुरू होते ही समस्त धर्मों के असहाय लोगों में नि:शुल्क रज़ाई वितरण कार्यक्रम किया गया जहां इंस्टीट्यूशन के चेयरमैन मौलाना अनवार अहमद क़ासमी ने 200 रज़ाई ग़रीबों में वितरित किया।
इस मौके पर मौलाना अनवार ने कहा कि ग़रीबों की मदद करने से बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं है। ग़रीबों व मज़लूमों की सेवा ही असली सेवा है। संपन्न लोगों को ग़रीबों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। अगर हम अपने मकान से 5 घर आगे और 5 घर पीछे की सही से देखभाल करने की ज़िम्मेदारी उठा लें तो मेरा यह वादा है कि कोई भी व्यक्ति ग़रीब नहीं रहेगा। इस प्रकार समाज से आहिस्ता आहिस्ता ग़रीबी मिट जायेगी। कार्यक्रम का संचालन डॉ अबू अकरम क़ासमी ने किया। इस अवसर पर राशिद कमाल, अबु उबैदा, मसिहुज़्ज़ाम खान, मोहम्मद आसिफ़, मोहम्मद जाफर, दिनेश, अंसार अहमद समेत समस्त अध्यापक उपस्थित रहे।



Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534