बिपिन श्रीमाली
जौनपुर। विगत कई वर्षों की भांति इस वर्ष भी शीतला चौकियां धाम में 23 जनवरी से होने वाले वार्षिकोत्सव त्रिदिवसीय श्रृंगार महोत्सव की तैयारियां जोरों से शुरू हो गई हैं। भव्य सजावट कार्य शुरू हो चुका है। शीतला चौकियां धाम मन्दिर के महंत विवेकानंद पंडा ने बताया कि मन्दिर की साफ सफाई कराकर अनेक प्रकार के आकर्षण फूलों, झालर लाइट से सजाया जा रहा है। वाराणसी से आए मुख्य सजावटकर्ता लालबाबू ने बताया कि मंदिर को आकर्षण भव्य रूप से सजावट के लिए कोलकाता से 15 कुशल कारीगरों को भी बुलाया गया है। वहीं अनेक प्रकार के रंग-बिरंगे फूलों को कलकत्ता, वाराणसी से मंगाया गया जिसमें गेंदा, गुलाब,आर्केट, स्टिक, विक्टोरिया पट्टा, जिप्सी, सन ऑफ इंडिया, जरबेरा बेबी फूल, चाइना घास, मिनी गुलदावरी, मोड़ा पट्टी समेत अनेक प्रकार का रंग बिरंगे फूलों से गर्भ गृह मन्दिर परिषद को सजाया जाएगा। वहीं मन्दिर के अगल बगल स्थित काल भैरवनाथ मंदिर, काली माता मंदिर को भी सजाया जा रहा है। वहीं महोत्सव के दौरान ब्राह्मण परिवार की तरफ से दुर्गा सप्तसती पाठ, हवन पूजन वेदपाठी ब्राम्हणों द्वारा लगातार तीन दिनों तक सम्पन्न कराया जायेगा। 24, 25 जनवरी की शाम 6 बजे दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भोजपुरी फिल्म एक्टर आशीष माली द्वारा किया गया है। इस कार्यक्रम में पूर्वांचल के प्रसिद्ध भोजपुरी कलाकार अरविंद अकेला कल्लू का आगमन 24 जनवरी को शाम 6 बजे होगा। 25 जनवरी को अंजना सिंह, समर सिंह, मनोज टाइगर, रोहित रुद्र, सविता मौर्य, विवेक मिश्रा वरदान, हरिओम तिवारी समेत अनेक कलाकार भजन गायक द्वारा कार्यक्रम को प्रस्तुत किया जाना सुनिश्चित किया गया है।
मंदिर महंत विवेकानंद पंडा ने कहा कि कोलकाता के कारीगर सजावट में जुटे हुए हैं। मां के भव्य श्रृंगार की तैयारी की जा रही है। त्रिदिवसीय श्रृंगार महोत्सव के दौरान भक्तों को झांकी दर्शन कराया जायेगा। भक्तों में प्रसाद वितरण किया जाएगा।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News