एसपी डॉ. कौस्तुभ ने किया गौराबादशाहपुर थाने का निरीक्षण
मुफ्तीगंज, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉ. कौस्तुभ द्वारा गौराबादशाहपुर थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। महाकुम्भ-2025 के दृष्टिगत मुख्य मार्गों, तिराहों/चौराहों एवं मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया तथा त्योहार रजिस्टर आदि अभिलेखों का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उनके द्वारा महिला हेल्प डेस्क को गहनता से जांचा परखा गया जिसमें आवेदिका, आने वाली पीड़िता का नाम, पता आदि एवं समस्या का स्पष्ट उल्लेख तथा समस्या निराकरण के लिए की गयी कार्रवाई एवं समस्या के निदान का विवरण उल्लेखित के संबंध में जानकारी की गयी।इसके उपरांत कार्यालय का निरीक्षण किया और अपराध रजिस्टर का निरीक्षण किया गया। थाना परिसर में खड़े माल मुकदमाती एवं लावारिस वाहनों के शीघ्र निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया। एसपी द्वारा थाने के मेस का निरीक्षण कर साफ-सफाई एवं भोजन की गुणवता को परखा गया। एसपी द्वारा त्यौहार रजिस्टर, टॉप-10 अपराधियों की सूची का अवलोकन कर अपराधियों पर और अधिक प्रभावी कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया। एसपी द्वारा शराब, खनन, पशु, वन भूमाफिया आदि माफियाओं के बारे में जानकारी कर इस प्रकार के अपराधों में संलिप्त अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत की गई कार्रवाई तथा उनके विरुद्ध पंजीकृत किये गए गैंगस्टर अधि. के अभियोगों में वांछित अभियुक्तों की स्थिति की समीक्षा की गई। हिस्ट्रीशीटर्स की समय-समय पर चैकिंग करने एवं फ्लाई सीट में चेकिंग की प्रविष्टियां पूर्ण कराने के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के पश्चात थाना प्रभारी व अन्य अधिकारीगण से वार्ता कर कुशलक्षेम लिया गया तथा महिला सम्बन्धित शिकायतों, अपराधों को प्राथमिकता पर लेते हुये गुण-दोष के आधार पर निष्पक्ष, त्वरित, प्रभावी कार्यवाही करने के लिए बताया गया। मिशन शक्ति 5.0 के विशेष अभियान के तहत अधिक से अधिक कार्यक्रम आयोजित कराकर महिलाओं को जागरुक करने के लिए निर्देशित किया गया। महिला सशक्तिकरण, जनमानस की समस्याओं के निस्तारण व अपराध नियंत्रण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। छोटी से छोटी घटना का संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई करने के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
आम जनता के लिये स्वच्छ वातावरण स्थापित करते हुये जन सामान्य के बैठने एवं स्वच्छ पेय जल व प्रसाधन आदि की व्यवस्था करने तथा थाने को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के लिए स्वच्छता अभियान के साथ वृक्षारोपण आदि करने के लिए क्षेत्राधिकारी केराकत अजीत कुमार रजक व एसओ गौराबादशापुर फूलचंद पांडे को निर्देशित किया गया।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News