जौनपुर। विशेषरपुर पंचहटिया में स्थित हुंडई की 35 फैसिलिटी से युक्त वेंकटेश हुंडई के शोरूम में आल न्यू क्रेटा इलेक्ट्रिक कार के लॉन्चिंग हुई। अनडिस्प्यूटेड यूलीमेट एसयूवी केटा अब इलेक्ट्रिक भी हो गई है। ये भारतीय ग्राहकों के टेक्नोलॉजी के मामले में एडवांस प्रोवाइड कराने की हुंडई की प्रतिबद्धतता को दिखाता है। क्रेटा इलेक्ट्रिक कार 17,99,000.00 की शुरुवाती कीमत पर लांच की गई है। क्रेटा इलेक्ट्रिक में 2 बैटरी पैक ऑप्शन उपलब्ध है। 51.4 केडब्ल्यूएच और 42 केडब्ल्यूएच के साथ 473 किमी और 390 किमी को शानदार ड्राइविंग एक्सपीरयंस मिलती है। केटा इलेक्ट्रिक के सभी वैरिएंट में 52 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर के साथ 75 से ज्यादा एडवांस सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
क्रेटा इलेक्ट्रिक कार की लांचिंग आईसीआईसीआई बैंक के बिज़नेस हेड दिग्विजय सिंह ने फीता काट कर किया। लांचिंग के समय वेंकटेश हुंडई के मैनेजिंग डायरेक्टर मनोज कुमार एवं उनके पुत्र लक्ष्य गुप्ता भी मौजूद थे। साथ में वेंकटेश हुंडई के जनरल मैनेजर एसपी शुक्ला एवं विजय मिश्रा भी उपस्थित थे। एमडी लक्ष्य गुप्ता ने बताया कि क्रेटा ब्रांड की सफलता एवं विरासत पर तैयार नई हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक अत्यधिक टेक्नोलॉजी से भरपूर है। वेंकटेश हुंडई के जनरल मैनेजर विजय मिश्रा ने बताया कि क्रेटा इलेक्ट्रिक शानदार एक्सीलेरेसन प्रदान करती है जो मात्र 8 सेकंड में ०-100 किमी प्रति घंटा एक्सीलेरेसन के साथ हर यात्री को रोमांचित अनुभव मिलता है। इस मौके पर एसपी शुक्ला ने बताया कि हमें भरोसा है कि केटा इलेक्ट्रिक, क्रेटा ब्रांड के विरासत को कायम रखेगी, बल्कि और इसे ऊपर ले जाएगी। क्रेटा इलेक्ट्रिक लॉन्डिंग के समय वेंकटेश हुंडई के समस्त स्टाफ उपस्थित रहें। क्रेटा इलेक्ट्रिक के लांचिंग के समय 11 गाड़ियों कि बुकिंग प्राप्त हुई।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News