Adsense

Jaunpur : ​मानव श्रृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा के प्रति किया गया जागरूक

एएच अंसारी
केराकत, जौनपुर। शासन के मंशानुसार नेता जी सुभाष चन्द बोस की जयंती के अवसर पर राम मनोहर लोहिया राजकीय महाविद्यालय मुफ्तीगंज के प्राचार्य प्रो. धर्मेन्द्र कुमार द्विवेदी व वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी (राष्ट्रीय सेवा योजना व रोड सेफ्टी क्लब के संयोजक) डॉ. अजीत कुमार निर्देशन में गोवर्धन इंटर कालेज मुफ्तीगंज के प्रधानाचार्य मौलवी राम के संयुक्त तत्वावधान में सड़क सुरक्षा जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण का भी आयोजन किया गया। इसी क्रम में जौनपुर-केराकत मार्ग पर स्थित मुफ्तीगंज में सड़क के किनारे मानव श्रृंखला बनाकर सड़क पर आने जाने वाले राहगीरों व दो पहिया वाहन चालकों को रोक कर उन्हें सड़क दुर्घटना से बचने हेतु हेलमेट पहनने तथा दो से ज्यादा लोगों को बाइक पर न बैठाने की सलाह दी गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रवक्ताओं डॉ. जयप्रकाश पाठक, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. सुर्जोदय भट्टाचार्य, डॉ. नेहा कन्नौजिया, डॉ. प्रतिमा सिंह, डॉ. मनोज कुमार, कामना, विनोद कुमार, हिमांशु विश्वकर्मा व जानकी आदि उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments