श्याम चंद्र यादव
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय बाजार में गुरुवार की दोपहर एक मालवाहक ट्रक में आई खराबी से जाम के हालात बन गए। इसका असर राष्ट्रीय राजमार्ग 135 पर पूरे बाजार में देखने को मिला। एक तरफ वाहनों के पहिए थम गए तो दूसरी तरफ वाहन रेंगते नजर आए। यह स्थिति लगभग आधे घंटे तक रही। दोपहर पौने 2 बजे मालवाहक एक ट्रक शाहगंज की ओर जा रहा था। चौराहा से 200 मीटर आगे पहुंचते ही ट्रक में खराबी आने से सड़क पर खड़ा हो गया। 10 मिनट में पूरे बाजार में राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लग गया। राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ खुटहन मार्ग और दीदारगंज मार्ग प्रभावित हो गया। चौराहा पर तैनात पुलिस हालात सामान्य करने में लग गई। 10 मिनट में ट्रक चालक ने खराबी ठीक कर ट्रक आगे बढ़ाया तो वाहनों का परिचालन शुरू हुआ। जाम खत्म होने में लगभग आधा घंटे का समय लग गया।
0 Comments