Jaunpur : ​यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरूक

जौनपुर। परिवहन आयुक्त के पत्र द्वारा प्रदेश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं में घायलों, मृतकों की संख्या में कमी लाये जाने एवं आम जनमानस में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाये जाने के उद्देश्य से परिवहन विभाग द्वारा 1 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। सोमवार को सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) वाराणसी मनोज कुमार वर्मा के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा जन-जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें हौज टोल प्लाजा पर बिना रेफ्लेक्टर लगे वाहनों पर रेफ्लेक्टर लगाया गया एवं सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) सत्येन्द्र कुमार सिंह, यात्रीकर, मालकर अधिकारी प्रमोद कुमार, यातायात निरीक्षक सुशील मिश्रा, हौज टोल के मैनेजर बालकृष्ण दुबे, गयात्री प्रोजेक्ट से मनीष, रोड सेफ्टी मैनेजर पवन सिंह, एवं यातायात पुलिस व प्रवर्तन कार्मिक मौजूद रहे।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534