Jaunpur : ​विद्यालय में गंदगी देख भड़के बीएसए

प्रधानाध्यापक को कड़ी चेतावनी देते हुये मांगा स्पष्टीकरण
जौनपुर। शासन की मंशानुरूप बेसिक शिक्षा विभाग में गुणवत्ता संवर्धन एवं विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने सोमवार को विकास क्षेत्र मड़ियाहूं एवं बरसठी के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। बीएसए द्वारा प्राथमिक विद्यालय ददरा, विकास क्षेत्र मड़ियाहूं के निरीक्षण के दौरान बच्चों का अधिगम स्तर बेहतर जिसके लिये बच्चों को पुरस्कृत किया गया। विकास खण्ड के कम्पोजिट विद्यालय चकनरायनपुर का निरीक्षण अपरान्ह 12:09 एवं कम्पोजिट विद्यालय पल्टूपुर के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि उपलब्ध कराये गये टैबलेट के माध्यम से प्रेरणा पोर्टल पर दर्ज नहीं की जा रही थी। साथ ही साथ कम्पोजिट विद्यालय चकनरायनपुर के कक्षा एक कक्ष में कबाड़ इकट्ठा किया गया प्राप्त हुआ। कमियों के कारण बीएसए द्वारा दोनों विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया। बीएसए डॉ. गोरखनाथ पटेल द्वारा कम्पोजिट विद्यालय पल्टूपुर में छात्रों के बैठकर मध्यान्ह भोजन ग्रहण कर भोजन की गुणवत्ता की जांच की गई।



और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534