जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के राजा साहब पोखरे के पास स्थित रामबाग कालोनी में अज्ञात बदमाशों ने गोपाल विश्वकर्मा नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली चलने की घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गोपाल विश्वकर्मा किन्नरों के साथ ही रहकर गाड़ी चलाता था। बीते गुरूवार की शाम करीब 7 बजे रामबाग कालोनी में घर के सामने एक मैदान में बैठकर अलाव ताप रहा था। इसी बीच दो अज्ञात बदमाश पैदल चलकर युवक के पास गये और युवक के सिर पर गोली मार दी जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। इस घटना को अंजाम देने के बाद दोनों अज्ञात बदमाश तीसरे बदमाश के साथ बाइक पर सवार होकर तीनों फरार हो गये। इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को जिला अस्पताल ले गये डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। कड़ाके की ठण्ड में हुई इस वारदात से पूरे क्षेत्र में डर व भय का माहौल हो गया है। घटनास्थल पर महिलाओं व पुरुषों की भारी भीड़ जमा हो गई। गोली चलने की सूचना जंगल में लगी आग की तरह फैल गई। पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गयी। वहीं पुलिस घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच कर रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के सहारे बदमाशों की शिनाख्त में जुट गई है। इस मामले में एसपी सिटी अरविन्द कुमार वर्मा ने बताया कि किन्नरों के आपसी वर्चस्व की लड़ाई का आकलन लगाया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विविध कार्यवाही की जाएगी। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News