Jaunpur : ​जिपं सदन की बैठक में कार्यवाही की हुई पुष्टि

22.96 करोड़ की लागत से निर्मित किये जाने के प्रस्ताव को प्रयासरत हैं अध्यक्ष श्रीकला जी
जौनपुर। कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में जिला पंचायत सदन की बैठक अध्यक्ष श्रीकला धनन्जय सिंह की अध्यक्षता में हुई जहां मो० हारून अधिशासी अभियन्ता (सिविल)/अपर मुख्य अधिकारी ने अध्यक्ष सहित बृजेश सिंह विधान परिषद सदस्य, प्रमुखगण, जिला पंचायत सदस्यगण, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, उपायुक्त मनरेगा का स्वागत करने के पश्चात अध्यक्ष की अनुमति से अपर मुख्य अधिकारी जिला पचायत ने बैठक की कार्यवाही प्रारम्भ की।
सदन में जिला पंचायत के गत बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की गयी। जिला पंचायत का पुनरीक्षित बजट वित्तीय वर्ष 2024-25 के 163.10 करोड़ रूपये, जिला पंचायत का मूल वजट वित्तीय वर्ष 2025-26 के 106.38 करोड़ रूपये, वित्तीय वर्ष 2025-26 के 15वां वित्त (टाईड ग्रान्ट व अनटाईड ग्रान्ट) एवं पंचम राज्य वित्त आयोग योजना की वार्षिक कार्ययोजना बनाये जाने पर विचार के साथ जौनपुर का मनरेगा लेबर बजट वित्तीय वर्ष 2024-25 के अनुमोदन किये जाने का प्रस्ताव सदन द्वारा सर्वसम्मति से पास किया गया।
परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण ने जनपद के गरीब, बेसहारा एवं मध्यम वर्ग के परिवार के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वति होने की नये नियम/शर्तों के बारे में सदन को अवगत कराया।
अन्य प्रस्ताव अध्यक्ष की अनुमति से सदस्यगण जिला पंचायत द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों पर चर्चा किया गया जिसमें कतिपय सदस्यगण के क्षेत्र में हाईमास्ट मास्ट लाईट से सम्बन्धित समस्या को लेकर सदन के पटल पर रखा गया। इसी क्रम में अध्यक्ष ने अभियन्ता एवं अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को तत्काल समस्या का निराकरण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। वहीं जिपं सदस्य बाघ सिंह चौहान ने अवगत कराया कि जिला पंचायत द्वारा कतिपय सड़कों के निर्माण कार्यों पर ठेकेदार द्वारा साईन बोर्ड नहीं लगाया गया है तथा बोर्ड पर नाम गलत हो गया है जिसमें सुधार लाये जाने हेतु अपेक्षा की गयी। बृजेश सिंह विधान परिषद सदस्य ने जिला पंचायत कार्यों को विकास की गति देने के लिए अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण की सराहना करते हुए अवगत कराया। अध्यक्ष द्वारा राज्य सरकार से जौनपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में जर्जर सड़कों को एफ०डी०आर० पद्धति से 154.00 किमी0 122.96 करोड़ रू० की लागत से निर्मित किये जाने हेतु प्रस्ताव शासन को भेजा गया है जिसके स्वीकृति हेतु अध्यक्ष प्रयासरत हैं।
बैठक में सदस्य बाघ सिंह चौहान, अमरेश रतन सिंह, पवन कुमार, लक्ष्मी कान्त यादव, विकास यादव, डा० सुनीता वर्मा, द्रौपती यादव, कृष्णा सिंह आदि सदस्य, संजय सिंह प्रमुख क्षेत्र पंचायत सिकरारा, माण्डवी सिंह प्रमुख क्षेत्र पंचायत महराजगंज, तारा देवी प्रमुख क्षेत्र पंचायत रामनगर, विमलेश यादव प्रमुख क्षेत्र पंचायत धर्मापुर, उषा देवी प्रमुख क्षेत्र पंचायत मुफ्तीगंज सहित अन्य विकास खण्डों के ब्लाक प्रमुखों की उपस्थिति रही।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534