Jaunpur : ​जिला जज ने जारी की अवकाश की सूची

जौनपुर। जनपद न्यायाधीश अनिल वर्मा ने बताया कि दीवानी न्यायालय अधिवक्ता संघ की ओर से प्रस्तुत प्रस्ताव तथा गठित समिति द्वारा विचार-विमर्श के उपरान्त आख्या प्रस्तुत की गयी है जिसमें निम्न तिथियों को स्थानीय अवकाश एवं रविवार को पड़ने वाले अवकाश के एवज में अवकाश घोषित करने हेतु सहमति प्रदान की गयी है। 14 जनवरी दिन मंगलवार को मकर संक्रान्ति के त्यौहार हेतु स्थानीय अवकाश, 28 मार्च दिन शुक्रवार को अलविदा जुमा पर स्थानीय अवकाश, 5 नवम्बर दिन बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा व गुरूनानक जयन्ती पर स्थानीय अवकाश, 3 अक्टूबर दिन शुक्रवार को दशहरा पर स्थानीय अवकाश, 15 मार्च दिन शनिवार को होली पर स्थानीय अवकाश, 6 अप्रैल दिन रविवार को रामनवमी के एवज में 23 अक्टूबर को अवकाश, 26 जनवरी दिन रविवार गणतंत्र दिवस के एवज में 17 सितम्बर को अवकाश घोषित किया जाता है। 6 जुलाई को मोहर्रम का निर्बन्धित अवकाश दर्शाया गया है जो चांद के दर्शन के बाद ही मनाया जाता है, इसलिए इस अवकाश पर अभी सहमति प्रदान नही की गयी है।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534