Jaunpur : ​औलिया सीरत कमेटी का हुआ गठन

मेराज उल नबी को लेकर हुई बैठक
जौनपुर। इस्लामी महीने रजब के महीने में 26 रजब (27 जनवरी) को मेराज उल नबी पर जलसा व जुलूस का कार्यक्रम हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से आयोजित होगा। कमेटी के संरक्षक अनवारूल हक़ ने बताया कि जुलूस का आगाज़ सब्जी मंडी स्थित मस्जिद से शुरू होकर कोतवाली होता हुआ चहारसू चौराहा से किला होता हुआ शाही अटाला मस्जिद पर आकर खत्म अपनी पुरानी परम्परा के अनुसार होगा जिसके बाद एक जलसे होगा। इस मौके पर पूरा शहर सजाया जाता है और आखरी पैगंबर के मेराज के मौके पर खुशी का इजहार करते हुए जश्न तमाम लोग मनाते हैं।
इसी क्रम में शुक्रवार को सब्जी मंडी स्थित पूर्व महासचिव शम्स तबरेज के घर पर बैठक हुई जिसकी आगाज़ कलामे इलाही से माज ने किया। अध्यक्षता अनवारूल हक़ एवं संचालन कमालुद्दीन अंसारी ने कियां
कमेटी में अध्यक्ष शकील अहमद मुमताज, जनरल सेक्रेटरी शाहिद मंसूरी, कोषाध्यक्ष शम्स तबरेज, मीडिया प्रभारी रियाजुल हक, उपाध्यक्ष अजीज फरीदी, अंसार इदरीसी, मोहम्मद फैज बनाये गये। वहीं कन्वीनर के रूप में वरिष्ठ लाल मोहम्मद राईनी को जगह दी गई तो सेक्रेटरी मोहम्मद साबिर राजा नवाब और मोहम्मद दानिश अंसारी को बनाया गया। जुलूस के निगरा नूरुद्दीन मंसूरी और अकरम मंसूरी बनाये गये। बैठक में मोहम्मद अम्मार, इरशाद अहमद मंसूरी, फिरोज अहमद, मोहम्मद फैज आदि मौजूद रहे।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534