Jaunpur : ​श्री शीतला जी मंदिर समिति ट्रस्ट की अपील

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर हर घर भगवाकर दीप जगायें
बिपिन सैनी
चौकियां धाम, जौनपुर। अयोध्या धाम में श्री रामजन्म भूमि मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ इस बार 11 जनवरी शनिवार को मनायी जाएगी। भारतीय कालगणना के अनुसार विगत वर्ष प्राण प्रतिष्ठा पौष शुक्ला द्वादशी तिथि को हुई थी। इसी तरह इस वर्ष 11 जनवरी 2025 के मास में पौष शुक्ल द्वादशी है। इसे प्रतिष्ठा द्वादशी का नाम दिया गया है। भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या जी से भी यह आवाहन किया गया है कि अयोध्या में पुनर्प्राण प्रतिष्ठा उत्सव प्रतिष्ठा द्वादशी के रूप में इस वर्ष इतनी भव्यता से मनाया जाना चाहिए।
जैसा कि भगवान श्रीराम चन्द्र के लंका विजय के पश्चात अयोध्या लौटने पर अयोध्या में बड़े ही धूमधाम से दीपावली मनाई गई थी। उसी प्रकार देश-विदेश रहने वाले सभी सनातनी धर्म प्रेमी तोरण द्वार, हर घर रंगोली, घर घर भगवा झंडे लहरायें। साथ ही समस्त मन्दिर स्थान पर हवन एवं यज्ञ, हनुमान चालीसा पाठ, श्रीराम नाम मंत्र का जाप, राम रक्षा स्त्रोत, बधाई गायन आदि कार्यक्रम भी करने की अपील मां शीतला चौकियां धाम मन्दिर के महंत विवेकानंद पंडा ने किया जिन्होंने जनपद के सभी सनातन धर्म प्रेमियों के अपील किया 11 जनवरी की शाम सभी घरों पर 5 या 11 दीपक जलाकर हरिनाम कीर्तन पूजन करें। इसी क्रम में शीतला चौकियां धाम में शनिवार की शाम मन्दिर में माता रानी का भव्य श्रृंगार दीप प्रज्ज्वलित करके किया जायेगा जहां आरती पूजन के पश्चात प्रसाद वितरण होगा।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534