Jaunpur : ​इस्कॉन जौनपुर ने किया भव्य संकीर्तन यात्रा का आयोजन

कथा से पहले माहौल बना भक्तिमय
जौनपुर। अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ इस्कॉन जौनपुर द्वारा भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी की असीम कृपा का गुणगान करते हुए भव्य संकीर्तन यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा 6 जनवरी से कथा के शुभारंभ से एक दिन पूर्व निकाली गई जिसने पूरे शहर को भक्तिमय बना दिया।
इस संकीर्तन यात्रा की शुरुआत भंडारी रेलवे स्टेशन से हुई। यात्रा में सैकड़ों भक्तों ने भाग लिया जो हाथों में ध्वज, मृदंग, करताल सहित अन्य वाद्य यंत्र लेकर हरिनाम संकीर्तन करते हुए आगे बढ़े। भक्तजन 'हरे कृष्ण हरे राम' के जयकारे लगाते हुए श्रीकृष्ण भक्ति का संदेश जन-जन तक पहुंचा रहे थे।
संयोजक डा. क्षितिज शर्मा ने बताया 6 से 12 जनवरी तक नगर के सिद्धार्थ उपवन में श्रीमद्भागवत कथा आयोजित है। उक्त कथा का समय शाम 4 बजे से 7 तक सुनिश्चित है। प्रतिदिन अलग-अलग नगर के मार्गों पर संकीर्तन यात्रा भी निकलेगी। उन्होंने बताया कि कथा व्यास के रूप में कमल लोचन प्रभु जी अध्यक्ष इस्कान मीरा रोड-मुम्बई एवं वापी-गुजरात का आगमन हो रहा है।
उन्होंने यह भी बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य समाज में शांति, प्रेम और भक्ति का प्रचार-प्रसार करना है। शहर से लगभग 24 किलोमीटर दूर आजमगढ़ मार्ग पर भीरा बाज़ार के पास कुंभ गाँव में 40 एकड़ के क्षेत्रफल में "गोमती इको विलेज" विकसित किया जा रहा जो जौनपुर को प्रदेश, देश और विदेश में आध्यात्म और पर्यटन के पटल पर एक प्रमुख पहचान देगा।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534