Jaunpur : गरीबों, असहायों एवं जरूरतमन्दों को राज्यमंत्री ने वितरित किया कम्बल

जौनपुर। बढ़ते शीतलहर के दृष्टिगत तहसील सदर राजस्व ग्राम मियांपुर में आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण गिरीश चन्द्र यादव एवं जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चन्द्र ने समाज के वंचित, गरीब, असहाय, वृद्ध एवं पात्रों को कम्बल वितरित किया जहां लगभग 650 कम्बल वितरित किये गये। इस मौके पर राज्यमंत्री श्री यादव ने कहा कि इस कड़ाके की ठंडक में गरीब व निर्बल, असहाय लोगों को कम्बल बांटना सबसे पुनीत कार्य है। इस पुनीत कार्य में सक्षम लोगों को भी आगे आने की आवश्यकता है। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने कहा कि मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा से गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरित किया जा रहा है। इस पुनीत कार्य में अन्य जो भी व्यक्ति सक्षम है, आगे आये और गरीब और असहायों को कम्बल वितरित करें। इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों से किसान रजिस्ट्री कराने की अपील भी किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, उपजिलाधिकारी सदर, तहसीलदार, पार्टी के पदाधिकारीगण सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534