बीएचयू में ली अन्तिम सांस, अश्रुपूरित नेत्रों से लोगों ने दी अन्तिम विदाई
सुइथाकला, जौनपुर। शाहगंज के पूर्व भाजपा विधायक रामपारस रजक का गुरुवार की सुबह बीएचयू में उपचार के दौरान हो गया। उनके निधन की खबर लगते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी। वे कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे, निधन के बाद उनका पार्थिव शरीर पैतृक गांव पट्टीनरेन्द्रपुर लाया गया जहां उनके अन्तिम दर्शन के लिए हजारों की संख्या में मौजूद भीड़ अन्तिम दर्शन कर नम आंखों से श्रद्धासुमन अर्पित किये। वे 1991 में शाहगंज विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट पर विधायक चुने गये थे। जनसेवा और परोपकार उनके जीवन का उद्देश्य रहा। अपने उदार हृदय और स्पष्टवादिता से लोगों के दिलों बसे थे। उनके निधन पर जहां क्षेत्र के हजारों लोग उनके दरवाजे पर पहुंच गये वहीं राजनैतिक हस्तियों का भी जमावड़ा लगा रहा। पूर्व मन्त्री शैलेन्द्र यादव ललई समेत कई दिग्गज नेता उनकी अन्तिम विदाई में शामिल हुए। स्व. राम पारस अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गये है। पूरे सम्मान के साथ भारी जनसैलाब के बीच उनकी अन्तिम यात्रा निकाली गयी और आदि गंगा गोमती के किनारे इमिलिया घाट पर उनका अन्तिम संस्कार किया गया, जहां उनके ज्येष्ठ पुत्र रवि शास्त्री द्वारा मुखाग्नि दी गई।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News