Jaunpur : ​एक दूसरे का वीडियो बनाने लगे महिला और सिपाही

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
चंदवक थाना क्षेत्र के खुज्झी गांव में वाद सुलझाने पहुंची थी पुलिस
विनोद कुमार
केराकत, जौनपुर।
एक महिला और एक सिपाही के आमने-सामने से एक दूसरे का वीडियो बनाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। वीडियो 2 मिनट 15 सेकंड का है। वीडियो में साफ सुना और देखा जा सकता है कि दोनों लोग एक दूसरे के सामने मोबाइल का कैमरा चालू कर सवाल जवाब कर रहे हैं। वहीं एक दूसरे का वीडियो बनाते देख पास खड़े तीसरे युवक ने भी वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। पूरा मामला चंदवक थाना क्षेत्र के ख़ुज्झी गांव का बताया जा रहा है। जहां जमीन विवाद के झगड़े की शिकायत का निपटारा करने पुलिस पहुंची थी। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि हम नहीं करते।
आरोप है कि ख़ुज्झी गांव के रामप्रसाद मौर्या और साईनाथ (जो कि केंद्रीय पुलिस विभाग में सिपाही हैं) के बीच जमीन का विवाद है जिसको लेकर न्यायालय में मुकदमा भी चल रहा है। रामप्रसाद का आरोप है कि जिलाधिकारी वाद उपरोक्त में आराजी नंबर 296/0.543 हे. के बाबत पक्षकारों को मौके पर यथास्थिति कायम रखने का आदेश जारी है। बावजूद इसके भी विपक्षी निर्माण कार्य करा रहे हैं। रामप्रसाद के अनुसार उसने चन्दवक थाना पुलिस से इसकी शिकायत भी की है।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534