Jaunpur : ​चौकियां धाम के तीन दिवसीय महोत्सव का आईएएस ईशिता किशोर ने किया शुभारम्भ

बिपिन सैनी
जौनपुर। देश के सिद्धपीठ मंदिरों में एक जौनपुर की शीतला माता चौकियां धाम का दिव्य शृंगार महोत्सव का शुभारंभ इशिता किशोर आईएएस ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने दीप प्रज्वलित करके छप्पन भोग लगाकर किया। मुख्य अतिथि इशिता किशोर ने कहा कि माता शीतला चौकियां की कृपा से सबका कल्याण होता हैं और यहां दर्शन मात्र से ही हर मनोकामना पूरी होती है। आज माता का दिव्य शृंगार अलौकिक छटा बिखरे रहा है। उन्होंने आगे कहा कि सिद्धपीठ धाम में लोगों की आस्था रहती है और दर्शन पूजन भजन संस्कृति कार्यक्रम आज अपने में बेमिसाल है। शीतला माता मंदिर के साथ सत्य नारायण मंदिर, माता काली मन्दिर, भैरव बाबा मंदिर, बजरंग बली मन्दिर का भी दिव्य शृंगार किया गया। पूरे धाम को लाइट, सजावट फूलों से बनाया गया है। सुबह से ही हजारों भक्तों ने माता का मत्था टेका।
शीतला मंदिर के मंहत विवेकानंद विवेक ने कहा कि हर वर्षों की भाती इस बार भी मन्दिर ट्रस्ट द्वारा माता शीतला शृंगार दुर्गा सप्तशती पाठ भजन संस्कृति कार्यक्रम भंडारा आयोजित किया गया है। इस अवसर पर मंदिर प्रबंधक अजय पंडा, मंदिर समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष विकास पंडा, राजेश श्रीवास्तव बच्चा भईया एडवोकेट, आशीष माली, पुजारी लल्लन पंडा, पुजारी शिव कुमार पंडा, गिरिजेश श्रीवास्तव, अरुण पण्डा, व्यापारी नेता मनोज अग्रहरि, थानाध्यक्ष लाइन बाजार सतीश सिंह, चौकी प्रभारी निखिलेश मिश्रा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534