Jaunpur : ​तीन दिवसीय श्रृंगार महोत्सव के दूसरे दिन उमड़ा भक्तों का सैलाब

चौकियां धाम, जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम में आयोजित तीन दिवसीय श्रृंगार महोत्सव के दूसरे दिन भक्तों का सैलाब उमड़ा। माता रानी के दर्शन—पूजन के लिये भक्तों की लम्बी कतार देर शाम तक लगी रही। प्रातःकाल मन्दिर के कपाट खुलने के पश्चात मन्दिर के महंत विवेकानंद पण्डा ने माता रानी का भव्य आरती—पूजन किया। मन्दिर गर्भ गृह में भव्य श्रृंगार सजावट के दौरान दर्शनार्थी गर्भ के बाहर से दर्शन पूजन करते नजर आये। मां शीतला के दरबार को भव्य सुन्दर रूप से सजकर तैयार है जहां विभिन्न प्रकार के रंग—बिरंगे एवं सुगन्धित फूलों से गर्भ गृह की सजावट करके छप्पन भोग प्रसाद लगाया गया। हवन पूजन के मुख्य यजमान सतीश तिवारी, पत्नी आंचल तिवारी सहयोगी ब्राम्हण परिवार द्वारा किया जा रहा है। हवन कुण्ड के समीप आचार्य अजय मिश्रा के नेतृत्व में सहयोगी ब्राह्मणों द्वारा 3 दिनों तक वैदिक मंत्रों के साथ मां दुर्गा सप्तसती पाठ हवन पूजन शुक्रवार की सुबह दूसरे दिन रिनन्तर किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य आयोजनकर्ता आशीष माली ने बताया कि इस बार पूर्वांचल के जाने—माने प्रसिद्ध कलाकार, भजन गायक आदि का आगमन श्रृंगार महोत्सव के मंच पर हुआ। जनपदवासियों से अपील है कि 25 जनवरी को लोग श्रृंगार महोत्सव अवश्य पधारें। वहीं मन्दिर के बगल में स्थित काल भैरवनाथ एवं काली माता मंदिर को भी सजाया गया है। सुरक्षा के दृष्टि से अग्निशमन यंत्र मंदिर में लगाया गया हैं। साथ ही पुलिस चौकी चौकियां प्रभारी निखिलेश तिवारी अपने सहयोगी पुलिसकर्मियों के साथ मौजूद रहे।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534