Jaunpur : पीडीए समाज के आरक्षण और स्वर्णिम भविष्य के सूत्रधार थे कर्पूरी ठाकुर : राकेश मौर्य

जौनपुर। समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में सांसद जौनपुर कार्यालय नईगंज पर 11 बजे दिन जननायक, भारत रत्न, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री, महान शिक्षाविद, महान राजनीतिक एवं महान स्वतंत्रता सेनानी कर्पूरी ठाकुर जी की 101 वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। पार्टीजनों ने कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की तत्पश्चात गोष्ठी आयोजित कर उनके संघर्षों एवं बलिदान को याद करते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने का पुनः संकल्प लिया गया।
जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलनों से लेकर बिहार के मुख्यमंत्रित्व काल तक और जीवन पर्यंत शोषित वंचित पीडीए समाज की लड़ाई लड़ते रहे। पिछड़ों को 26% आरक्षण देकर उन्हें मुख्य धारा में लाने का काम किया। कर्पूरी ठाकुर पिछड़ों के आरक्षण के सूत्रधार थे।
इस अवसर पर पूर्व विधायक एवं राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद अरशद खान, ज़िला उपाध्यक्ष श्यामबहादुर पाल, पूर्व प्रमुख रामचंद्र यादव, हरिश्चंद्र प्रभाकर, वीरेंद्र यादव, राकेश शर्मा आदि ने गंभीर चर्चा करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। गोष्ठी में महेंद्र यादव, हिसामुद्दीन शाह, हीरालाल विश्वकर्मा, नैपाल यादव, राहुल त्रिपाठी, गुलाब यादव, श्यामणरायण बिंद, दीपक विश्वकर्मा, प्रदेश सचिव डॉ शबनम नाज़ जगदीश प्रसाद मौर्य उर्फ गप्पू सभासद, डॉ. जंगबहादुर यादव, ऋषि यादव, धर्मेंद्र सोनकर, रामजतन यादव, राम अकबाल यादव, अशोक नायक, सुरेन्द्र शर्मा, आसिफ शाह, शुभम यादव, धीरज बिंद, अजय श्रीवास्तव, अमित गौतम, अनिल कुमार शर्मा, रामकेश बिंद, पंडित जितेंद्र शर्मा, मदभारत बिंद, रविन्द्र कुमार प्रधान, संदीप मौर्य, बाबा पटेल, अरविंद सोनकर, आशीष यादव, सुनील कुमार शर्मा, अजीत कुमार यादव, सिद्धार्थ यादव, अरविंद सोनकर सहित अन्य लोग मौजूद रहे। संचालन ज़िला महासचिव आरिफ हबीब ने किया।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534