Jaunpur : ​नैक मूल्यांकन में रघुवीर महाविद्यालय को मिला बी डबल प्लस ग्रेड सम्मान

सुजानगंज, जौनपुर। व्यक्ति या संस्था को जब कोई सम्मान मिलता है तो उसकी जीवन भर की मेहनत सफल हो जाती है और जो गर्व महसूस होता है। उससे बढ़कर कोई खुशी नहीं होती इसलिए सम्मान पाने से बढ़कर उसे बचाकर रखना चुनौती पूर्ण होता है। उक्त बातें पूर्व मुख्य आयकर आयुक्त गौरीशंकर सिंह ने रघुवीर महाविद्यालय को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यापन परिषद नैक द्वारा बी डबल प्लस ग्रेड का सम्मान मिलने पर आयोजित सम्मान समारोह में कही। उन्होंने कहा कि अब विद्यालय परिवार की जिम्मेदारी और बढ़ गई है और निरंतर उपलब्धियां हासिल करने की भूख होनी चाहिए। इस मौके पर प्राचार्य डॉ अवधेश श्रीवास्तव ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान विद्यालय परिवार के सामूहिक प्रयास से मिला है। गौरतलब हो कि 10 जनवरी को नैक टीम के तीन सदस्यीय टीम विद्यालय में पहुंची थी और दो दिनों तक प्रशासनिक एवं शैक्षणिक संसाधनों सहित अन्य मानकों की जांच करने के बाद यह सम्मान हासिल हुआ है। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रबंधक डॉ जय प्रकाश तिवारी ने किया एवं आभार शारदा प्रसाद सिंह ने किया। संचालन उपप्राचार्य नागेंद्र यादव ने किया। इस दौरान डा. विनय त्रिपाठी, जितेंद्र सिंह, अभिषेक मिश्रा, डॉ. प्रतिमा, डा संजू शुक्ला सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534