Jaunpur : मां मैहर मन्दिर मार्ग की हालत दयनीय, क्षेत्रीय जनों सहित राहगीर परेशान

आधा-अधूरा निर्माण कार्य छोड़ने से बढ़ी परेशानी, विभाग बना मूकदर्शक
वैभव वर्मा
जौनपुर। नगर के शास्त्री नगर मां मैहर देवी मार्ग पर नाली और सड़क का आधा-अधूरा निर्माण कार्य किए जाने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है। लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लगभग आधे घंटे के अंदर तीन 2 पहिया वाहन सवार लोग फिसलकर गिरकर घायल हो गये। देखा जा रहा है कि छोटे-छोटे बच्चों को आवाजाही करने में दिक्कत आ रही है। आधा-अधूरा निर्माण कार्य होने के कारण मोहल्ले के लोगों के लिए घर तक अपना वाहन ले जाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कहीं-कहीं पर नाली जाम होने से गन्दा पानी सड़क पर आ रहा है। मोहल्ले के लोगों ने नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी से निर्माण कार्य पूरा कराने की मांग किया लेकिन इसे गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। निर्माण कार्य पूरा न किये जाने से स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। लोगों का कहना है कि आम लोगों की समस्याओं के प्रति नगर पालिका परिषद द्वारा कोई कार्य को सुचारू ढंग से नहीं किया जा रहा है। इस कारण आधा-अधूरा निर्माण कार्य को पूरा करने के प्रति गंभीरता नहीं दिखायी जा रही है।



और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534