Jaunpur : ​वादकारी-न्यायाधीश का सेतु है अधिवक्ता : न्यायमूर्ति

संतोषी बाबू की 19वीं पुण्यतिथि पर सेमिनार आयोजित
जौनपुर। त्वरित न्याय दिलाने में सबसे बड़ी भूमिका अधिवक्ता की होती है, अधिवक्ता वादकारी एवं न्यायाधीश के बीच सेतु बनकर कार्य करता हैं। उक्त विचार दीवानी अधिवक्ता संघ द्वारा आयोजित वरिष्ठ अधिवक्ता स्व संतोष कुमार श्रीवास्तव संतोषी बाबू की 19वीं पुण्यतिथि पर सेमिनार त्वरित न्याय में न्याय पालिका कार्य पालिका विधायिका एवं अधिवक्ताओं की भूमिका सेमिनार में मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति जस्टिस नरेन्द्र कुमार जौहरी लखनऊ खंडपीठ ने कहा और कहा कि शीघ्रता से न्याय मिलना आज की आवश्यकता है। जूनियर अधिवक्ताओं को अपने सीनियर अधिवक्ताओं का सम्मान करना चाहिए। जिला जज अनिल कुमार वर्मा ने कहा कि न्यायपालिका, कार्यपालिका, विधायिका, अधिवक्ताओं सभी का अपना महत्वपूर्ण योगदान है जिसमें अधिवक्ताओं की भूमिका सराहनीय है।
जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द ने कहा कि न्यायालय सर्वोपरि है यदि समाज में न्याय शब्द हटा दिया जाए तो लोगों का विश्वास खत्म हो जाएगा। त्वरित न्याय न्याय के लिए सभी लोग अपना योगदान देते रहे। पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तूभ ने कहा कि त्वरित न्याय में अधिवक्ता हमेशा तत्पर रहते हैं और वकालत पेशा सम्मानजनक होता हैं। देश की आजादी में वकीलों की बड़ी भूमिका निभाई थी। अध्यक्षता सुभाष चंद्र यादव अध्यक्ष दीवानी अधिवक्ता संघ और संचालन मंत्री रणबहादुर यादव ने किया। आभार कार्यक्रम संयोजक राजेश श्रीवास्तव एडवोकेट बच्चा भइया ने किया। सेमिनार में वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष सतेंद्र बहादुर सिंह, पूर्व अध्यक्ष प्रेम शंकर मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष ब्रजनाथ पाठक, पूर्व मंत्री अवधेश सिंह, पूर्व मंत्री जयप्रकाश कामरेड, वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश चन्द उपाध्याय लाल बहादुर यादव, अशोक यादव, अभियोजन अधिकारी हिमांशु श्रीवास्तव, घनश्याम यादव, इंद्रजीत पाल, संजय श्रीवास्तव एडीजीसी आदि अधिवक्ता बंधु मौजूद रहे।



Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534