जौनपुर। जेसीआई जौनपुर ने नव वर्ष अभिनंदन कार्यक्रम किया जहां शची श्रीवास्तव के नेतृत्व में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे गेम, सिंगिंग और डांसिंग प्रतियोगिताएं की गईं। लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया जहां मध्य रात्रि पर नये साल का स्वागत केक काटकर किया गया। साथ ही जमकर आतिशबाजी भी की गई।
संस्थाध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव एवं जेसीरेट मीनू श्रीवास्तव ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। जैसे कप कलेक्शन में शानवी जायसवाल विनर एवं सागरिका चक्रवाल रनर रहीं। पिकअप कप गेम में सौम्य पांडेय विनर और शेफाली अग्रहरि रनर रहीं। बाल थ्रोइंग में शौर्य पांडे विनर रहे। सिंगिंग प्रतियोगिता में ज्योति विनर एवं आदित्य विक्रम रनर रहे। इसी तरह कपल डांस में अंजनी एवं सीमा चक्रवाल विनर रहे। पंक्चुअलिटी अवार्ड संतोष एवं सीमा अग्रहरि को दिया गया। उपस्थित रहे सभी पूर्व अध्यक्ष एवं साथ में आये कपल को भी गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में मंडल अधिकारी संदीप पांडेय ने जहां अपनी गीतों से समा बांधा, वहीं सभी लोगों ने विभिन्न गीतों पर जमकर नृत्य किया। कार्यक्रम में शची श्रीवास्तव का नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम का संचालन अंजनी प्रजापति ने किया। कार्यक्रम संयोजक रंजीत सिंह-रविन्दर कौर एवं शुभम- सिम्पल जायसवाल ने सभी लोगों का आभार जताया। कोषाध्यक्ष प्रशांत जी एवं प्रिया सिंह का भी योगदान सराहनीय रहा।
इस अवसर पर मंडल अधिकारी संदीप-कंचन पांडेय, पूर्व मंडलाध्यक्ष राधेरमण-सोनी जायसवाल, आलोक-अनीता सेठ, निवर्तमान अध्यक्ष आशुतोष- प्रीति जायसवाल, पूर्व अध्यक्ष क्रमशः शशांक सिंह-अवनिका सिंह, संजय-वन्दना गुप्ता, धर्मेंद्र-किरन सेठ, दिलीप-अर्चना सिंह, सदस्य संतोष-सीमा अग्रहरि, अजयनाथ-श्रद्धा जायसवाल, अभिषेक-स्मृति बैंकर, प्रदीप-सिम्पल जायसवाल, प्रदीप-नीतू सिंह, राजकुमार-प्रीति जायसवाल, मनीष-सिमरन तिवारी, सर्वेश-नीलम जायसवाल, शिवेंद्र सेठ, रतन-कशिश सीकरी सहित तमाम लोग मौजूद रहे। अंत में सचिव सतीश एवं सुधा जायसवाल ने कार्यक्रम में सहयोग करने वालों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News