बाल-बाल बचा चालक, कार के उड़े परखचे
बनारस-गाजीपुर हाइवे शेखपुर ओवरब्रिज पर हुई घटना
कृष्णा सिंह
सैदपुर, गाजीपुर। बनारस-गाजीपुर हाइवे शेखपुर ओवरब्रिज पर गुरुवार को 2 बजे के करीब बनारस की तरफ जा रही तेज रफ्तार हुंडई औरा कार का अचानक टायर फटने से अनियंत्रित कार डिवाइडर पार करते हुए दूसरे लेन के रेलिंग से टकरा गई। कार सवार चालक को मामूली चोटें आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शादियाबाद गाजीपुर निवासी धर्मेन्द्र 26 वर्ष गुरुवार को किसी काम से हुंडई औरा कार से बनारस जा रहा था। जैसे वह औड़िहार से पहले शेखपुर ओवरब्रिज पर चढ़ने वाला था कि अचानक कार का एक टायर फट गया। इस कारण कार चला रहे धर्मेन्द्र का संतुलन बिगड़ गया और कार डिवाइडर पार करते हुए बनारस से गाजीपुर की तरफ वाली लेन के लोहे की रेलिंग से टकरा गया। हादसा होते ही हाइवे पर जाम की स्थिति बनी रही। गौरतलब हो कि कार रेलिंग के टकराने से उसका एयरबैग खुल गया जिससे चालक को मामूली चोटें आईं लेकिन कार के परखच्चे उड़ गए। राहगीरों ने कार सवार के परिजनों को सूचना दी। खबर लिखे जाने तक कार सवार और कार हाइवे पर रही।
बनारस-गाजीपुर हाइवे शेखपुर ओवरब्रिज पर हुई घटना
कृष्णा सिंह
सैदपुर, गाजीपुर। बनारस-गाजीपुर हाइवे शेखपुर ओवरब्रिज पर गुरुवार को 2 बजे के करीब बनारस की तरफ जा रही तेज रफ्तार हुंडई औरा कार का अचानक टायर फटने से अनियंत्रित कार डिवाइडर पार करते हुए दूसरे लेन के रेलिंग से टकरा गई। कार सवार चालक को मामूली चोटें आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शादियाबाद गाजीपुर निवासी धर्मेन्द्र 26 वर्ष गुरुवार को किसी काम से हुंडई औरा कार से बनारस जा रहा था। जैसे वह औड़िहार से पहले शेखपुर ओवरब्रिज पर चढ़ने वाला था कि अचानक कार का एक टायर फट गया। इस कारण कार चला रहे धर्मेन्द्र का संतुलन बिगड़ गया और कार डिवाइडर पार करते हुए बनारस से गाजीपुर की तरफ वाली लेन के लोहे की रेलिंग से टकरा गया। हादसा होते ही हाइवे पर जाम की स्थिति बनी रही। गौरतलब हो कि कार रेलिंग के टकराने से उसका एयरबैग खुल गया जिससे चालक को मामूली चोटें आईं लेकिन कार के परखच्चे उड़ गए। राहगीरों ने कार सवार के परिजनों को सूचना दी। खबर लिखे जाने तक कार सवार और कार हाइवे पर रही।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News