राकेश शर्मा
खेतासराय, जौनपुर। सर्दियों के ठिठुरते मौसम में जरूरतमंदों की मदद के उद्देश्य से जोया पॉली क्लिनिक मिल्लत नगर में डी.के. फाउंडेशन ऑफ फ्रीडम एण्ड जस्टिस ह्यूमन राइट्स प्रोटक्शन की तरफ़ से विशेष कार्यक्रम किया गया। इस दौरान सैकड़ों गरीब और वंचित परिवारों को निःशुल्क कम्बल वितरित किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि समर भारत एजेंसी के डायरेक्टर पारस सिंह ने कम्बल वितरित करते हुए कहा कि समाज के हर वर्ग को जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे आना चाहिये। इस मौसम में कम्बल वितरण का यह कार्य असहाय और गरीब लोगों के लिए जीवनदायिनी सिद्ध होगा। इस दौरान सैकड़ों जरूरतमंद एवं असहाय लोगों को कम्बल वितरित किया गया। कम्बल पाते ही जरूरमंदों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। इस अवसर पर आयोजक डा. कामिल, हर्षवर्धन सिंह, दिवाकर सिंह, प्रबल प्रताप सिंह समाजसेवी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News