Adsense

Jaunpur : ​गायक आशीष अमृत जल्द दिखेंगे दूरदर्शन चैनल पर

जौनपुर। जनपद से सटे बाजार रामदयालगंज कुकुरिहांव हरखपुर पचोखर निवासी आशीष पाठक अमृत जल्द ही दूरदर्शन चैनल पर अपने गीतों की प्रस्तुति करते हुए दिखेंगे। विगत कुछ दिन पहले आशीष के दो गाने की शूटिंग दूरदर्शन चैनल में लखनऊ में हुआ। कार्यक्रम का संचालन संतोष राय एवं शालू श्रीवास्तव ने किया। डायरेक्टर संजय दुबे व शिव तिवारी के निर्देशन में श्री पाठक के गीत मुन्नी के फीस ना भराईल बड़ी मजा प्रधानी में, हे राजा जी चला संगम नहाए शूट हुआ। इसके पहले श्री पाठक महुआ, दबंग व आस्था चैनल पर अपने गाने की प्रस्तुति दे चुके हैं। श्री पाठक के मेरे राम की नगरिया..., हे जगजननी सीरीज लांच हो चुके हैं। वे बिहार महोत्सव, श्रृंगवेरपुर महोत्सव, प्रयाग महोत्सव सहित मुम्बई में भोजपुरी रत्न से भी सम्मानित हो चुके हैं।

Post a Comment

0 Comments