Adsense

Jaunpur : ​जिलास्तरीय सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता में चयनित छात्र/छात्राओं को डीएम ने किया सम्मानित

जौनपुर। परिवहन आयुक्त लखनऊ द्वारा प्रदेश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं में घायलों/मृतकों की संख्या में कमी लाये जाने एवं आम जनमानस में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाये जाने के उद्देश्य से परिवहन विभाग द्वारा 1 से 31 जनवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है।
सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत परिवहन विभाग एवं यातायात विभाग द्वारा संयुक्त रूप से विभिन्न कार्यक्रम कराये गये जिसमें 12 स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम, 5 स्थानों पर जागरूकता नुक्कड़ सभा, हेलमेट वितरण कार्यक्रम, 35 स्थानों पर अवैध अतिक्रमण हटाया गया, हेलमेट पर कुल चालान 7750, सीट बेल्ट पर 452 चालान, मोबाइल पर बात करते हए 65 चालान, सम्पूर्ण कार्यवाही 8267 चालान किये गये। इसी के अन्तर्गत 31 जनवरी को सड़क सुरक्षा माह के समापन दिवस का आयोजन हरिबंश सिंह नर्सिंग कालेज निकट एआरटीओ कार्यालय में कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला में जनपद के व्यवसायिक वाहन चालक, पुलिस, यातायात कर्मी एवं परिवहन विभाग के कर्मचारी, ट्रक/बस/टैम्पो यूनियन के पदाधिकारी शामिल हुए जहां उक्त विद्यालय के समस्त छात्र/छात्राएं एवं जनमानस ने प्रतिभाग किया।
कार्यशाला के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र ने सड़क सुरक्षा नियमों का पालन को आचरण में लाने की बात कहकर सभी से अनुरोध करते हुए अपील किया कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें तथा वाहन चलाते समय वाहन से सम्बन्धित समस्त प्रपत्र साथ में रखें तथा सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें।
उक्त के साथ यह भी अपील किया कि वाहन सदैव अपने लेन में चलाये तथा ओवरस्पीड में वाहन कभी भी न चलाये। कार्यक्रम में जिलास्तरीय सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता में चयनित छात्र/छात्राओं को जिलाधिकारी द्वारा प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित छात्र/छात्राओं में अभिवन कीर्ति पाण्डेय, हिमांशु विश्वकर्मा, अंजली, आराध्या राय, सूरज यादव, युगल गुप्ता, वात्सल्य, गुडिया विश्वकर्मा, आकांक्षा कन्नौजिया रहे। उक्त के साथ कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि साई तेजा सीलम मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित जनसमुदाय को सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन हेतु अनुरोध किया। शैलेन्द्र सिंह पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ने समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया।
कार्याशाला में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) सत्येन्द्र सिंह, जिला बेसिक अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल, नोडल अधिकारी सड़क सुरक्षा (उच्च शिक्षा) डॉ0 धर्मेन्द्र द्विवेदी, सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार, यात्री कर/माल कर अधिकारी प्रमोद कुमार, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) अशोक श्रीवास्तव, ट्रैफिक निरीक्षक सुशील मिश्रा के साथ यातायात विभाग के समस्त कर्मचारी एवं परिवहन विभाग से समस्त कर्मचारी व समस्त प्रवर्तन कार्मिक उपस्थित रहे। अन्त में जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी।

Post a Comment

0 Comments