Adsense

Jaunpur : आज ही के दिन लागू हुआ था देश का संविधान : शिवेंद्र प्रताप सिंह

उमानाथ सिंह सीनियर सेकेंडरी हायर स्कूल में मनाया गया गणतंत्र दिवस
प्रबंधक ने किया ध्वजारोहण, दी राष्ट्रीय ध्वज को सलामी
जौनपुर। उमानाथ सिंह सीनियर सेकेंड्री हायर स्कूल शंकरगंज (फरीदपुर) में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर स्कूल के प्रबंधक शिवेंद्र प्रताप सिंह ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। प्रधानाचार्य डॉ. ब्रूनो डोमिनिक नाज़रेथ और उप प्रधानाचार्य कृष्णा यादव के साथ उन्होंने राष्ट्रगान किया। इस मौके पर प्रबंधक शिवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि भारतीय इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक 26 जनवरी पर ही साल 1950 में, भारतीय संविधान लागू हुआ था। इसी ने हमें एक समाजवादी, संप्रभु, धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक गणराज्य बनाया। इसके अलावा भारत को 1947 में स्वतंत्रता मिली, लेकिन संविधान को अपनाने से ही हम वास्तव में एक कानूनी ढांचे के तहत एकजुट हुए। इस मौके पर विद्यालय में विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक, देशभक्ति गीतों पर शानदार प्रस्तुति दी। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के समस्त स्टाफ मौजूद रहा।


Post a Comment

0 Comments