Jaunpur : ​देशभक्ति की भावना अपने जीवन में लाने की जरूरत : अरविंद सिंह

माउंट लिट्रा जी स्कूल में ध्वजारोहण के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
जौनपुर। माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में 76वां गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के निदेशक डॉ. अरविंद सिंह, विख्यात सिंह और प्रधानाचार्या श्रीमती श्वेता मिश्रा द्वारा तिरंगे झंडे को फहराने से हुई। इस अवसर पर डॉ. अरविंद सिंह ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस के महत्व के बारे में बताया और उन्हें देशभक्ति की भावना को जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती श्वेता मिश्रा ने कार्यक्रम की सफलता की शुभकामनाएं दीं और विद्यार्थियों को राष्ट्र सेवा में अपने कर्तव्यों को निभाने का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, देशभक्ति गीत और भाषण प्रस्तुत किए, जिससे समूचे विद्यालय परिसर में देशप्रेम का वातावरण व्याप्त हो गया। सभी ने मिलकर इस महत्वपूर्ण दिन को यादगार बनाने में योगदान दिया।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534