Jaunpur : ​जनपद की पहली 'नेकी की दीवार' का हुआ शुभारम्भ

सूर्यनाथ जी ने फीता काटकर किया उद्घाटन
क्षेत्र के तमाम दानवीरों ने कपड़ों को किया दान
चन्दवक, जौनपुर।
वाराणसी-आजमगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग के चंदवक बाजार के डोभी ब्लॉक से सटकर क्षेत्रीय विकास एवं कल्याण समिति संस्थान ने अनोखी पहल करते हुए गरीबों, अनाथों और असहायों की मदद के उद्देश्य से बुधवार को 'नेकी की दीवार' की स्थापना की गई जिसका शुभारंभ सूर्यनाथ सिंह ने फीता काटकर किया।
इस दौरान क्षेत्र के भारी संख्या में दानवीरों ने नेकी की दीवार में साड़ी, जूता, जैकेट, लोवर व बच्चों के कपड़े दान किये। शुभारंभ कार्यक्रम क्षेत्र से भारी संख्या में गरीब, असहाय महिला/पुरुष पहुंचकर लाभान्वित हुये। इस ठंडी में गर्मी भरी मदद पाने वालों के चेहरे पर खुशी देखते बनी। हर कोई नेकी की दीवार की प्रशंसा करते हुए आयोजककर्ता को आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर अरविंद पाण्डेय, सुजीत सिंह, रोहित सिंह, सत्कार ग्रुप के चेयरमैन डॉ अवनीश सिंह, सर्वेश चंद, जयकेश भास्कर, श्याम बहादुर, लालजी बरनवाल, रामभरत गुप्ता, हरि गुप्ता, ठाकुर प्रसाद सहित तमाम क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

'नेकी की दीवार' का उद्देश्य समाज में प्यार और सहानभूति फैलाना: अजीत सिंह
नेकी की दीवार के शुभारंभ पर लोगों को संबोधित करते हुए किसान नेता अजीत सिंह ने कहा कि गरीबों की मदद के लिए नेकी की दीवार की स्थापना की गई है। नेकी की दीवार अनाथ, विकलांग, बुजुर्ग, बेसहारा और जरूरतमंद लोगों के लिए वरदान साबित होगा। गरीबों और असहायों की मदद से बढ़कर कोई पूजा नहीं है। ऐसे लोग जो जरूरतमंदों की मदद कर सकते हैं, वे मदद के लिए बढ़-चढ़कर आगे आये और जरूरत के सामान दान कर पुनीत कार्य में अपनी हिस्सेदारी निभाये। नेकी की दीवार गरीब असहाय को यह एहसास दिलायेगा कि समाज में मानवता खत्म नहीं हुई है। इस पहल का उद्देश्य समाज में प्यार और सहानभूति फैलाना है।

'नेकी की दीवार' समिति का लोगों ने जताया आभार
नेकी की दीवार की अनोखी पहल करने वाले किसान नेता अजीत सिंह की मौजूद सभी लोगों ने सराहना करते हुए कहा कि जनपद की पहली नेकी की दीवार की स्थापना अजीत सिंह द्वारा की गई। व्यक्ति को खुशहाल और निरोगी जीवन जीने के लिए गरीबों की मदद करनी चाहिए। नेकी की दीवार गरीब-असहाय परिवार के लिए मिल का पत्थर साबित होगा।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534