विनोद कुमार
केराकत, जौनपुर। स्थानीय नगर के तहसील के पास उपजिलाधिकारी कार्यालय के ठीक सामने स्थित सब्जी मंडी में प्रतिवर्ष की भांति परम्परागत तरीके से मकर संक्रांति पर्व के मद्देनजर जरुरतमंदों में खाद्यन का वितरण किया गया।
गौरतलब है कि मंडी समिति के दूकानदारों और के साथ मिलकर राजेश यादव समाजसेवी, प्रिंस यादव समाजसेवी ने लाई, चुरा, गुड़, गट्टा, लेडुवा, पट्टी, पतंग और खिचड़ी बनाने के लिये चावल और उड़द दाल दिया। पर्व पर अन्न वितरण के सम्बन्ध में मंडी के दुकानदार विनोद सोनकर ने बताया कि जब से यह मंडी की स्थापना हुई है तब से प्रतिवर्ष मकर संक्रांति पर्व पर सैकड़ों जरूरतमंदों में खिचड़ी बाटी जाती है। अपने बुजर्गों के 50 वर्ष से अधिक समय की जाने वाली सेवाभाव परम्परा का सभी दुकानदार सम्मान करते है और इसमें बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाते हैं।
इस अवसर पर अमित यादव, आकाश यादव, पप्पू सोनाकर, बिलेटी सोनकर, नरेन्द्र सोनकर उर्फ़ दुल्लुम, बबलू सोनकर, वृजेश सोनकर, छगन सोनकर, रामलखन सोनकर, मनीष सोनकर, आशीष सोनकर, रिशु सोनकर, मोहित सोनकर, अवधेश सोनकर, प्रदूम्न सोनकर, मनीष सोनकर, संजय साहू, ज्ञान चंद्र सोनकर समेत मंडी समिति के तमाम दुकानदार उपस्थित रहे।
केराकत, जौनपुर। स्थानीय नगर के तहसील के पास उपजिलाधिकारी कार्यालय के ठीक सामने स्थित सब्जी मंडी में प्रतिवर्ष की भांति परम्परागत तरीके से मकर संक्रांति पर्व के मद्देनजर जरुरतमंदों में खाद्यन का वितरण किया गया।
गौरतलब है कि मंडी समिति के दूकानदारों और के साथ मिलकर राजेश यादव समाजसेवी, प्रिंस यादव समाजसेवी ने लाई, चुरा, गुड़, गट्टा, लेडुवा, पट्टी, पतंग और खिचड़ी बनाने के लिये चावल और उड़द दाल दिया। पर्व पर अन्न वितरण के सम्बन्ध में मंडी के दुकानदार विनोद सोनकर ने बताया कि जब से यह मंडी की स्थापना हुई है तब से प्रतिवर्ष मकर संक्रांति पर्व पर सैकड़ों जरूरतमंदों में खिचड़ी बाटी जाती है। अपने बुजर्गों के 50 वर्ष से अधिक समय की जाने वाली सेवाभाव परम्परा का सभी दुकानदार सम्मान करते है और इसमें बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाते हैं।
इस अवसर पर अमित यादव, आकाश यादव, पप्पू सोनाकर, बिलेटी सोनकर, नरेन्द्र सोनकर उर्फ़ दुल्लुम, बबलू सोनकर, वृजेश सोनकर, छगन सोनकर, रामलखन सोनकर, मनीष सोनकर, आशीष सोनकर, रिशु सोनकर, मोहित सोनकर, अवधेश सोनकर, प्रदूम्न सोनकर, मनीष सोनकर, संजय साहू, ज्ञान चंद्र सोनकर समेत मंडी समिति के तमाम दुकानदार उपस्थित रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News