Jaunpur : ​गोवंश लादकर जा रहे तस्कर एक्सेल टूटने से पिकअप छोड़कर हुये फरार

हिमांशु विश्वकर्मा
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली के बेलवा रोड गौवंश लादकर जा रहे गौ तस्कर चक्का का एक्सेल टूटने से पिकअप छोड़कर हुए फरार। मड़ियाहूं कोतवाली से महज 150 मीटर की दूरी पर मछलीशहर के तरफ से गौवंश लादकर आ रहे टाटा पिकअप के छक्के का एक्सेल टूटने से गौवंश सहित पिकअप छोड़कर भाग गये।
बता दें कि घने कोहरे का फायदा उठाकर मवेशियों को ले जा रहे टाटा पिकअप का एक्सेल कोतवाली के पास टूट गया। मामला मड़ियाहूं बेलवा रोड का जहां शनिवार को 4 बजे की घटना बताई जा रही है। इसकी खबर जैसे ही नगर के बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को हुई तो भीड़ लगना शुरू हो गया। मौके पर पहुंचे पुलिस को सूचना दिया गया जहां मौके पर पहुंचे की पिकअप पर सब्जी का करात लगाकर ढके हुए पाया गया। गाड़ी पर नंबर प्लेट भी नहीं लगा था। नंबर प्लेट सीट पर पाया गया।
फिलहाल मौके पर मड़ियाहूं कोतवाल सत्य प्रकाश सिंह सहित पुलिस फोर्स पहुंचकर गौवंश को कब्जे में लेकर आगे की विधिक कार्यवाही करने में जुट गई। बजरंग दल और नगर के लोग अभय शर्मा, विनोद जायसवाल, अनिल गुप्ता, अरविन्द पाठक घटनास्थल पर मौजूद रहे।


और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534