Adsense

Jaunpur : ​तीन चोर गिरफ्तार, निशानदेही पर छह बाइक बरामद

चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। पुलिस ने तीन शातिर चोरों को चोरी की 6 बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। शाहगंज पुलिस को यह कामयाबी चेकिंग के दौरान मिली। गिरफ्तार आरोपियों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।
जानकारी के मुताबिक प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह हमराहियों के साथ शनिवार की सुबह आजमगढ़ रोड स्थित मलमला पुलिया पर चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान बाइक पर सवार तीन युवकों को रोका। पूछताछ में युवक संदिग्ध दिखे। जांच के दौरान बाइक पर अंकित नंबर भी किसी अन्य बाइक का मिला। पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर थाने पहुंची जहां उनसे पूछताछ में बाइक चोरी की होना कबूल किया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने विभिन्न स्थानों से 5 और बाइक बरामद किया। कार्रवाई के दौरान दो आरोपी अन्य बाइक से फरार फरार होने में सफल हो गये। उनकी तलाश की जा रही है।
गिरफ्तार चोरों की पहचान शिवधारी यादव पुत्र लाल साहब यादव व सतीश चौरसिया पुत्र राम सूरत चौरसिया निवासी खतीरपुर भैंसा थाना सरायख्वाजा और अनुज गौतम पुत्र ओम प्रकाश गौतम निवासी सवंसा थाना बक्सा के रुप में हुई। बरामद मोटर साइकिलों में काले रंग की एचएफ डिलक्स सूरज यादव पुत्र मुन्ना प्रसाद यादव निवासी कटघर थाना सरपतहां के नाम पंजीकृत है। नीले रंग की हीरो होण्डा पैशन प्लस का इंजन नंबर और चेसिस नंबर मिटाया गया था। काले रंग की हीरो स्पलेण्डर प्लस जयश्री यादव पुत्र जयपाल यादव निवासी विश्वपालपुर बरईपार थाना मछलीशहर के नाम से पंजीकृत है। हीरो स्पलेण्डर पर फर्जी नंबर लगा हुआ था। काली हीरो स्पलेण्डर प्लस का पंजीकरण नम्बर RJ 05 RS 5712 निकला। ग्रे रंग की होण्डा शाइन का वास्तविक पंजीकरण नम्बर UP 44 AQ 2371 पाया गया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में दीपेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक प्रद्युम्न मणि त्रिपाठी, हेड कांस्टेबल जितेंद्र पाण्डेय, आशीष कुमार, बृजेश मिश्रा, अमरनाथ यादव, प्रभाकर यादव, शशि चौहान, अमन यादव आदि शामिल रहे।


Post a Comment

0 Comments