खेतासराय, जौनपुर। अब्दुल अज़ीज अंसारी डिग्री कॉलेज सबरहद में गुरुवार को छात्र-छात्राओं को स्मार्टफ़ोन वितरित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में कृष्ण कुमार सिंह व विधायक प्रतिनिधि संतोष पांडेय उपस्थित रहे। इस दौरान कुल 125 छात्रों को स्मार्टफ़ोन दिया गया। उक्त महाविद्यालय के बीए, बीएससी व बीएड के कुल 125 छात्र-छात्रों को अतिथि के हाथों से स्मार्टफ़ोन वितरित किया गया। अतिथियों ने स्मार्टफ़ोन वितरण के दौरान कहा कि स्वामी विवेकानंद योजना के तहत छात्रों को मिल रहे स्मार्टफ़ोन पढ़ाई के क्षेत्र में बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगा। बशर्ते छात्र उसका सदुपयोग करें। टेक्नोलॉजी के दौर में बिना मोबाइल या लैपटॉप के कोई भी काम आसानी से नहीं हो सकता है। हम उम्मीद करते हैं कि आप सबको मिला स्मार्ट फ़ोन का उपयोग अपना जीवन बेहतर बनाने के लिए उपयोग करेंगे।
प्रबंधक कहकशां खान ने छात्र के जीवन में स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। अंत में प्राचार्य एनपी उपाध्याय ने आंगतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार द्वारा विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। वर्तमान सरकर भविष्य को देखते हुए विद्यार्थियों का जीवन बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रही है। आप सबको मेरी शुभकामनाएं हैं आप सब तकनीकी के माध्यम से अपने जीवन को सफल बनायें। इस अवसर पर ग्राम प्रधान मोहम्मद साजिद, प्रधानाचार्य नौशाद अहमद, सलीम खान, नोडल अधिकारी तसलीमा बानो, आमिर सिद्दीकी, आशीष कुमार अस्थाना, लालचन्द्र यादव, इंदुलता, अनुपम समेत आदि लोग मौजूद रहे। अंत में प्राचार्य एनपी उपाध्याय ने आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया।
0 Comments