एक की हालत नाजुक, जिला अस्पताल रेफर
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली से गुजर रहे जौनपुर-रायबरेली हाइवे के जहांसापुर गांव के निकट रोडवेज बस और स्कॉर्पियो में भीषण टक्कर हो गयी जिसमें 3 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। जानकारी के अनुसार जौनपुर से सिविल लाइन डिपो बस सवारी लेकर प्रयागराज जा रही थी। अभी वह उक्त गांव के निकट पहुंची थी कि सामने से तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो ने बस में सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कोपियो के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गये। आगे के दोनों एयर बैग खुल गये। प्रयागराज की तरफ से आ रही स्कॉर्पियो उल्टा घूमकर प्रयागराज की तरफ हो गयी। स्कार्पियो में अकेल सवार चालक सुरेन्द्र रमाकान्त शर्मा 40 वर्ष निवासी कांदिवली मुम्बई गम्भीर रूप से घायल हो गये जबकि रोडवेज बस में सवार गुलाबी देवी 60 और आदित्य 18 वर्ष निवासी कठार बदलापुर भी घायल हो गये। घटना की सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी सिंह ने एम्बुलेंस की सहायता से सभी को स्थानीय सरकारी अस्पताल भिजवाया और हाइवे पर लगे जाम को हटवाया। वहीं चिकित्सक ने सुरेन्द्र शर्मा को जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां समाचार लिखे जाने तक हालत गम्भीर बतायी गयी। घटना की सूचना घायलों के परिजनों को दे दी गयी है।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News