Jaunpur : ​नपं गौराबादशाहपुर के 22 करोड़ के प्रस्तावित पेयजल योजना का सांसद ने किया भूमि पूजन

धर्मापुर, जौनपुर। नगर पंचायत गौराबादशाहपुर में पेयजल योजना के अंर्तगत 22 करोड़ 30 लाख के बजट से प्रस्तावित कार्यों का सांसद मछलीशहर प्रिया सरोज ने भूमि पूजन किया। देखा गया कि उपरोक्त बजट से करवाये जाने वाले कार्यों का मछलीशहर सांसद ने विधि—विधान से भूमि पूजन किया। नगर पंचायत के वार्ड गौरा दक्षिणी में आयोजित भूमि पूजन कार्यक्रम में मौजूद जल निगम के नगरीय अधिशासी अभियंता सचिन सिंह ने सांसद प्रिया सरोज को अवगत कराया कि इस योजना के अंतर्गत नगर पंचायत के 15 वार्ड के लोगों के लिये 7 ट्यूबवेल, 3 बड़ी पानी टंकी का निर्माण करवाया जाएगा। इसका बजट 22 करोड़ 30 लाख है। इस अवसर पर चेयरमैन सीतामनी दिनेश सोनकर, जल निगम नगरीय के अधिशासी अभियंता सचिन सिंह, जेई विवेकानन्द, अभिषेक पाण्डेय, अजीत विश्वकर्मा, जितेन्द्र कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।


Previous Post Next Post
Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534