Jaunpur : ​सांसद व ब्लाक प्रमुख ने दिव्यांगजनों को दिया सहायक उपकरण

तरूण चौबे
सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड परिसर में मुख्य अतिथि सांसद राज्यसभा सीमा द्विवेदी एवं विशिष्ट अतिथि उषा शुक्ला ब्लाक प्रमुख सुजानगंज ने दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग जौनपुर द्वारा आयोजित ट्राईसाइकिल सहित अन्य सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम में ट्राईसाइकिल सहित अन्य सहायक उपकरण का वितरण खण्ड विकास अधिकारी श्याम नारायन चतुर्वेदी एवं जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी दिव्या शुक्ला की उपस्थिति में किया।
इस दौरान विभाग द्वारा संचालित योजनाओं यथा पेंशन, दुकान लोन, शादी अनुदान, यू०डी०आई०डी० कार्ड के विषय में विस्तार से बताया गया। सांसद एवं ब्लाक प्रमुख ने 64 ट्राईसाइकिल, 5 स्मार्ट केन, 2 हियरिंग एड एवं 2 व्हीलचेयर का वितरण किया। सहायक उपकरण वितरण में जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कार्यालय के कर्मचारियों एवं एवं खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा पूर्ण सहयोग किया गया।


Previous Post Next Post
Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534