कदम रसूल छोटी लाइन इमामबाड़े में होगा आयोजन
जौनपुर। पंजतनी कमेटी द्वारा कदम रसूल छोटी लाइन इमामबाड़े भंडारी रेलवे स्टेशन के पीछे 23 फरवरी रविवार को 27वें सालाना मजलिसे अज़ा व जुलूस निकाला जायेगा। मजलिस में सोजखानी सुबह दस बजे से सैयद गौहर अली जैदी व उनके हमनवा व जबकि पेशखानी मुंतज़िर, जौनपुरी, डॉ शोहरत, हसन फतेहपुरी, वसी जौनपुरी, आबाद, खुमैनी आफाकी ,ज़मीर व मेंहदी जौनपुरी करेंगे। निजामत बेलाल हसनैन व मौलाना शेख हसन जाफर करेंगे। मजलिस को खेताब मौलाना अजादार हुसैन मुजफ्फरनगर, मौलाना हाफ़िज़ सैय्यद जैगम अलगरवी, मौलाना हाशिर ज़ैदी लखनऊ, डॉ बाक़र मेंहदी अकबरपुर करेंगे। आखिरी मजलिस के बाद शाम को शबीहे ताबूत अलम व जुल्जनाह का जुलूस निकाला जायेगा जिसके हमराह अंजुमन शम्शीरे हैदरी नौहाखानी व सीनाजनी करेगी।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News