Jaunpur : ​वार्षिकोत्सव व शारदा संगोष्ठी धूमधाम से मना

बिपिन सैनी
धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड क्षेत्र के इंग्लिश मीडियम प्रा0 वि0 चौकीपुर में शुक्रवार को धूमधाम से वार्षिकोत्सव व शारदा संगोष्ठी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेश वैश्य ने मां सरस्वती पूजन करते हुये दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। साथ ही उन्होंने अभिभावकों को बताया कि अपने बच्चों को समय से प्रतिदिन विद्यालय भेजें और बच्चों के प्रति सक्रिय रहे। वहीं स्कूली बच्चों प्रतिभा को देखकर भाव-विभोर हुये लोग बच्चों एवं समस्त स्टाफ की प्रशंसा करते नजर आये। स्कूल के छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति की।
इसी क्रम में विशिष्ट अतिथि सेवामुक्त अध्यापिका इंदु सिंह, सहयोगी अतिथि कंपोजिट पचहटिया की प्रधानाध्यापक अर्चना रानी अभिभावकों को संबोधित कर बच्चों की प्रशंसा करते नज़र आये।
इस अवसर पर सहायक अध्यापक रश्मि वर्मा, अंकिता उपाध्याय, अंशुजा राय, शिखा मौर्या, स्कूली बच्चों, अभिभावकगण समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहे। कार्यक्रम में पधारे अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार प्रधानाध्यापक ममता श्रीवास्तव ने व्यक्त किया।


Previous Post Next Post
Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534