चंदवक, जौनपुर। न्यायालय के आदेश पर महिला का शारीरिक शोषण करने, मारने पीटने व धमकी देने के आरोप में पुलिस ने दो सगे भाइयों, पूर्व प्रधान के पुत्र सहित 4 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। मुकदमा दर्ज होने की भनक लगते ही सभी आरोपी फरार हो गए। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
बताते हैं कि एक गांव निवासी महिला ने 156 (3) के तहत न्यायालय में परिवाद दायर कर आरोप लगाया कि दो वर्ष पूर्व स्नान करते समय अश्लील फोटो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर अनिल यादव पुत्र बनारसी निवासी भैंसा कोहिनारे ने अवैध संबंध बना लिया। वह लगातार शारीरिक शोषण करता रहा। गुजरात पति के पास गई वहां भी पहुंच गया। पति को सारी बात बताने के बाद घर आ गई। यहां भी भाई सुनील यादव व गांव के पूर्व प्रधान के पुत्र रमेश यादव व गांव के ही संजय यादव के साथ मिलकर मारा पीटा व अवैध संबंध बनाने की धमकी देता रहा। न्यायालय ने महिला के परिवाद का संज्ञान लेते हुए मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस को आदेश दिया। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर अनिल यादव, सुनील यादव पुत्र बनारसी, संजय यादव पुत्र हरख नरायन व रमेश यादव उर्फ कल्लू पुत्र रामजीत यादव निवासी भैंसा कोहिनारे के विरुद्ध अवैध संबंध बना शारीरिक शोषण करने, मारने पीटने, धमकी देने सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News