जौनपुर। भाजपा नेता आयत रज़ा खां के दादा स्व. अली बैरम खां पूर्व ब्लॉक प्रमुख फूलपुर आजमगढ़ की पुण्यतिथि पर ग्राम मोहम्मदपुर नौपेड़वा बाजार में साल्वेशन हॉस्पिटल के द्वारा निशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर एवं आयुष्मान कार्ड बनाया गया। इस मौके पर डॉक्टरों की विशेष टीम ने सैकड़ों मरीज की जांच के बाद मुफ्त दवाइयां भी उपलब्ध कराई। भाजपा नेता आयत रज़ा खान ने कहा कि लोगों की मदद करना हम लोग का प्रथम कर्तव्य है। इसी के चलते उन्होंने गांव वालों का स्वास्थ्य ठीक रहे विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाने का निश्चय किया। शिविर में मरीज़ों की विभिन्न बीमारियों की जांच की गई जिसमें मौजूद डॉक्टरों की पूरी टीम ने मरीजों की जांच के बाद उन्हें अपना स्वास्थ्य कैसे ठीक रखना है विशेष सलाह भी दिया। खास तौर पर आंखों की जांच, दंत परीक्षण, फिजियोथैरेपी की सम्पूर्ण जांच नि:शुल्क किया गया व जांच के साथ-साथ नि:शुल्क दवा भी दिया गया। इस मौके पर डॉ. विवेक श्रीवास्तव एडी फिजिशियन, दुर्गेश मिश्र, बदर प्रधान, बेलाल खां, भूपेश सिंह, बचन यादव, मेंहदी एडवोकेट, आयोजक आयत रज़ा खां ने सबका शुक्रिया अदा किया।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News