जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय कस्बे के नासही मोहल्ले में टैक्सी स्टैण्ड के पास स्थित श्री शिव मंदिर का 42वां वार्षिकोत्सव एवं महाशिवरात्रि का पर्व गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सुंदर कांड पाठ, भजन-कीर्तन व भण्डारे के आयोजन के साथ आयोजक प्रेम चन्द्र प्रजापति द्वारा धूमधाम से मनाया गया।
मंदिर पर सुबह स्थानीय भक्तों द्वारा जलाभिषेक व पूजा पाठ किया गया। सायं 7 बजे से श्रीमद् हनुमान चालीसा पाठ एवं सुन्दर काण्ड पाठ, भजन कीर्तन व भण्डारे का आयोजन हुआ। भजन-कीर्तन का समापन प्रातः 5बजे बजरंग बली एवं भगवान शिव की आरती व प्रसाद वितरण के साथ हुआ। भजन कीर्तन के कार्यक्रम में गायक विवेक मिश्र 'वरदान' ने एक से बढ़कर एक शिव भजन प्रस्तुत कर जलवा बिखेर दिया।क्षेत्रीय कीर्तनकार शिव प्रकाश मास्टर, प्रेमचन्द बेनवंशी, राजेन्द्र साहू, फुलारे राम प्रजापति, ज्ञान प्रकाश साहू, नीरज मौर्य, सूर्यम मोदनवाल आदि ने शिव लीलाओं पर आधारित भजन पेश कर श्रोताओं को मंत्र-मुग्ध कर दिया गया। कार्यक्रम में आये भक्तों व कीर्तनकारों का स्वागत प्रेमचन्द प्रजापति ने किया। उनके सुपुत्र व पत्रकार बृजनन्दन स्वरूप ने आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर डा. राधेश्याम प्रजापति, तेज बहादुर गिरी एडवोकेट, बद्री नारायण श्रीवास्तव, डा. राममूरत, राजकेशर एडवोकेट, सुनील प्रजापति, प्रमोद बरनवाल, प्रकाश रंजन श्रीवास्तव, कुलदीप श्रीवास्तव, विजय कुमार, अनुपम गिरी, अशोक चौरसिया, मनीष साहू,, सुरेश गुप्ता, विकास सेठ, बसावन अग्रहरि, उमाकांत गिरी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News