मुफ्तीगंज, जौनपुर। अपोलो टायर द्वारा 23 फरवरी को दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित अंतरराष्ट्रीय हाफ मैराथन में उपजिलाधिकारी केराकत सुनील कुमार सहित देश-विदेश से आये 10 हजार धावकों ने भाग लिया जिसमें उपजिलाधिकारी केराकत ने 21 किलोमीटर की दूरी 2 घंटे 5 मिनट में तय कर इतिहास रच दिया।
आयोजन में सफलतापूर्वक जीत हासिल करने पर अपोलो टायर द्वारा मेडल और प्रशस्ति पत्र से उपजिलाधिकारी को नवाजा गया। इस बाबत क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि उक्त आयोजन में एसडीएम केराकत ने केराकत तहसील सहित पूरे जनपद का नाम रोशन किया है। क्षेत्र के दिनेश तिवारी अध्यक्ष स्ववित्तपोषित महाविद्यालय संघ पूर्वांचल विश्वविद्यालय सहित रत्नेश तिवारी, श्रवण पाण्डेय, बृजेश तिवारी महामंत्री ठेकेदार संघ, संजय दुबे, विपिन तिवारी अधिवक्ता सिविल कोर्ट सहित सैकड़ों लोगों ने उपजिलाधिकारी को बधाई दिया। वहीं उपजिलाधिकारी श्री कुमार ने बताया कि बहुत से प्रतिभागी तो बीच में रेस छोड़ दिए थे। आगे भी आयोजित मैराथन में भाग लेने का प्रयास करूंगा।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News