Jaunpur : ​रामपुर पुलिस ने दो गांवों में अशान्ति फैलाने पर 5 लोगों को किया गिरफ्तार

रामपुर, जौनपुर। स्थानीय पुलिस द्वारा विभिन्न मामलों में दो गांवों में अशांति फैलाने के मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार कर शांति भंग करने में चालान न्यायालय भेज दिया है। बताया जाता है कि अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाये गए अभियान के तहत रामपुर शुक्रवार को थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ला ने विभिन्न मामलों में क्षेत्र में अंशांति फैलाने की सूचना पर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर राजेश दुबे पुत्र स्व. राजनाथ दूबे, कमलाशंकर दुबे पुत्र तीर्थराज दूबे, संतोष दूबे पुत्र स्व. हरिनाथ दूबे, शिवाजी दूबे पुत्र श्यामाचरन दूबे निवासीगण वार्ड नम्बर 7 रामपुर, थाना रामपुर एवं सुभाष गौतम पुत्र स्व. सभाजीत गौतम निवासी ग्राम पचवल थाना रामपुर को गिरफ्तार के चालान न्यायालय भेज दिया है। थानाध्यक्ष द्वारा किए गए त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष के अलावा चौकी प्रभारी सिधवन सब इंस्पेक्टर अजय शर्मा, कमलेश कुमार एवं हेड कांस्टेबल बूल्लू सिंह मौजूद रहे।


Previous Post Next Post
Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534