नेवढ़िया, जौनपुर। जिला कार्यालय मड़ियाहूं में अपना दल एस की मासिक बैठक हुई जिसके मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव माता बदल तिवारी एवं विशिष्ट अथिति मड़ियाहूं विधायक डा० आर०के० पटेल, अध्यक्षता जिलाध्यक्ष लाल बहादुर पटेल व संचालन योगेंद्र पटेल ने किया। वहीं प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पाल व राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल से प्राप्त अनुमोदन के क्रम में जिलाध्यक्ष ने मछलीशहर जिला इकाई के निम्न पदाधिकारियों के पद की घोषणा की गयी।
घोषणा के अनुसार चद्रशेखर पटेल और सुनिल पटेल जिला मीडिया प्रभारी बनाये गये। जिला उपाध्यक्ष डॉ० मनीष यादव, राजेन्द्र पटेल, दिनेश मधुकर, तूफानी पटेल, विजय पटेल, जिला महासचिव नितेश पाठक, अनिल पटेल, राकेश मिश्रा, मुक्तेश्वर पटेल, संतोष मौर्या, जिला सचिव अशोक पटेल, विजय बहादुर मौर्या, दया पटेल, प्रवीण श्रीवास्तव, सार्जन पटेल, वरूण दुबे, हीरा लाल पटेल, जयदीप यादव, सुरेश पटेल, लल्लन पटेल, जिला कोषाध्यक्ष रवि सिन्हा बनाये गये।जिला कार्यकारिणी सदस्य राय साहब प्रजापति, लालजी पटेल, सुनील यादव, हर्ष तिवारी, बंसत पटेल, रहमत अली, कन्हैया पटेल, पवन दुबे, बरसाती राम मौर्या, कमलेश सरोज, धर्मराज वर्मा हैं। मंचों में जिलाध्यक्ष युवा मंच योगेन्द्र पटेल, अध्यक्ष महिला मंच संजू पटेल, अध्यक्ष किसान मंच कमलेश सिंह सोनू, अध्यक्ष श्रमिक मंच रोहित बनवासी, अध्यक्ष व्यापार मंच ऋषि जायसवाल, अध्यक्ष छात्र मंच रोहित तिवारी, अल्पसंख्यक मंच मुख़्तार अहमद, अनु० जाति/जनजाति मंच राकेश रावत, अध्यक्ष बौद्धिक मंच राजेश तिवारी, अध्यक्ष विधि मंच राजेश पटेल, आईटी सेल जमील शेख, जिलाध्यक्ष पंचायत मंच राकेश पटेल, सहकारिता मंच दीपक मिश्रा, शिक्षक मंच सुरेन्द्र पटेल, अध्यक्ष चिकित्सा मंच अरूण पटेल, सांस्कृतिक मंच राधेश्याम पटेल एवं विधानसभा अध्यक्ष मड़ियाहूं सभाजीत पटेल, विधानसभा अध्यक्ष जफराबाद आशीष पटेल, विधानसभा अध्यक्ष मछलीशहर सुधाकर पटेल, विधानसभा अध्यक्ष केराकत, उमाकांत सरोज को बनाया गया। बैठक में राजनाथ पटेल, ललई सरोज, राम उजागिर मौर्या, सार्जन पटेल, रवि गुप्ता सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
Tags
Hindi News
Jaunpur
jaunpur live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News